Thursday, August 24, 2017

RAINS WILL INCREASE IN INDIA ALONG WITH THE ARRIVAL OF GANPATI BAPPA.[WITH HINDI/हिंदी UPDATE]

Ganpati bappa morya will be heard in every Street of country from tommorow onwards, as ganesh ji will arrive in homes of people tommorow, Ganpati ji will not come alone, bringing lots of rains for residents as blessing from tommorow & increasing further. Moderate rains are expected overs parts of Madhya pradesh, chattisgarh, Rajasthan, Maharashtra and odisha on the day of ganesh chaturthi i.e tommorow. Further from 26 August low pressure area is going to develop in Bay of bengal near Odisha and North Andhra pradesh coast which will enhance the rainfall activities over central parts of country this weekend. Heavy rains possible in Many parts of odisha, chattisgarh, East Madhya Pradesh, vidarbha, marathawada on 26, 27,28 August. Kolkata and other parts of bengal may record moderate rains at the same time period. Good showers expected in banglore in upcoming days. Light isolated rains in Delhi NCR till 26 August slight increase in rainfall expected from 27 August. West Madhya pradesh, Gujarat, Mumbai & konkan belt will see significant increase in rainfall from 28 August till 31 August heavy to very heavy rains are expected over the area as low pressure may reach over Gujarat till then. By first week of September rains will shift northwards. So monsoon rains are going to pickup with the arrival of Ganesh Ji and No break is expected till Bappa is here. Overall Good rains to fall in most parts of country for next 10 days till Ganesh Ji is here.
(Happy Ganesh Chaturthi in advance)
================
BY: Navdeep Dahiya(founder/CEO LWI)
©LWI

HINDI/हिंदी UPDATE:-
गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही बढ़ेगी देश भर में बारिश की गतिविधियां
--------------------
   गणपति बप्पा मोरिया की गूंज कल से देश भर की हर गली में सुनाई देगी और इस साल गणपति जी अकेले नहीं आ रहे है बल्कि वह अब की बार आपने साथ बहुत वर्षा अपने भक्तों के लिए आशीर्वाद के तौर पर ला रहे हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, महाराष्ट्र  और ओडिशा के कई इलाकों में कल यानी गणेश चतुर्थी के दिन से ही मध्यम वर्षा के आसार है ।आगे 26 अगस्त के आसपास ओडिशा और उतरी आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी में एक नये निम्न दबाव क्षेत्र के बनने की भी संभावना है जिसके कारण देश के मध्य भागो में वर्षा जौर पकड़ेगी । ओडिशा ,छत्तीसगढ़, पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में 26 तारीख से लेकर 28 अगस्त तक भारी वर्षा संभावित है तो वही कोलकाता और बंगाल के बाकी भागो में मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है। बेंगलुरु में भी इस अवधी के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की जाने की संभावना है ।जबकि राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को हल्की  वर्षा से काम चलाना पड़ेगा और यहां 26 अगस्त की रात्रि से बारिश की तीव्रता में हल्की बढोतरी होना तय है।पश्चिमी मध्य प्रदेश ,गुजरात ,मुंबई और  कोंकण के  क्षेत्र में 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की जाएगी क्योंकि इसी दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र भी गुजरात के ऊपर होगा तो हम आशा कर रहे हैं कि सितंबर के पहले पखवाड़े के दौरान बारिश उत्तर भारत में भी अपना जौर पकड़ेगी। तो हम कह सकते हैं कि गणपति बप्पा के आगमन के साकी देश भर में बारिश जोर पकड़ने जा रही है और इस में कोई कमी आने के आसार नहीं है , जब तक गणपतिजी यहां है। निष्कर्ष के तौर पर कहां जा सकता है कि अगले 10 दिन बारिश के लिहाज से काफी अच्छा साबित होंगे और देश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी। (गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं)
--------------------
:- मोहित राठोर
   (Mohit Rathor)
  ~हिंदी मौसम पुर्वानुमान अध्यक्ष   एल . डब्ल्यू . आई
  (Chairperson <Hindi weather forecast> LWI)

No comments:

Post a Comment